Uttarpradesh

पारा गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया

उन्नाव
जनपद में माखी थाना क्षेत्र में पारा गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया पास ही के खेतों पर मौजूद अन्य किसानों ने सांड़ से बचाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पारा गांव का रहने वाला धन्ना रविवार को फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था। जहां आवारा मवेशियों का झुंड फसल को नुकसान पहुंचाने लगा। जिन्हें भगाने के लिए वह उनकी ओर लाठी लेकर दौड़ा। इसी बीच झुंड में शामिल सांड़ ने धन्ना पर हमला कर दिया। शोरगुल सुन कर अन्य किसानों ने मौके पर पहुंच उसे सांड़ से चंगुल से बचाया। सांड़ से कई बार पटके जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसपर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है|

Related Articles

Back to top button