आज भी लोगो के दिलो में है मोदी लेकिन गांव में आज तक नहीं हुआ कोई विकास

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई
जनपद के स्वाज पुर विधान सभा के ग्राम बिर्सिंग में लोगो को आज भी विकास कार्य का नाम सुना सुना सा लगता है जहां पिछले पांच सालों से भाजपा के विधायक मौजूद रहे फिर भी गांव में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ यहां की जनता का कहना की ना तो सामुदायिक शौचालय ना ही कोई आवास जनता को दिया गया जब की भाजपा सरकार में वादे किए गए की कोई गरीब बिना आवास के ना रहे ओर ना ही किसी जनता को परेशानी का सामना करना पड़े इसी के चलते एक नारा बना था कि हर हर मोदी घर घर मोदी लेकिन ये मुहावरा तो आज भी है किन्तु भाजपा सरकार अपने ही वादो पर खरी नहीं उतरी इस गांव की जनता आज भी भाजपा को ही वोट देगी जनता की कोई ना कोई शिकायत है शिकायतों का मानो भंडार है किसी का शौचालय अधूरा पड़ा है तो किसी को कोई आवास नहीं मिला किसी को पानी की समस्या तो किसी को नाली की हर किसी को कोई ना कोई समस्या रहे गई है बताते है कि पिछले 70 सालो से विर्सिंग पुर के हालत वैसे ही है जैसे पहले थे कुछ नहीं बदला सब कुछ वैसा ही है
लेकिन यहां की जनता यहां के विधायक को नहीं सिर्फ मोदी के नाम को वोट पिछले समय में भी दिया था ओर आज भी भाजपा को ही वोट करेगी उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ कर्णधार है इस गांव का विकास योगी जी के हाथो में है देश के प्रधान मंत्री से इस जनता को आज 5 सालो के बाद भी नहीं मिल नहीं पाया जो इनको इनके विकास की तरफ सरकार को खबरों के माध्यम से सूचित करने की कोशिश करते है जनता आखिर किसके भरोसे बैठे कौन सी सरकार में इस जनता की सुनवाई होगी वोट लेने के बाद सभी भूल जाते है इस गांव का विकास किया जाए जनता ने कि भाजपा सरकार से वोट फॉर भाजपा, चीख चीख कर कहे रहे अबकी बार फिर से योगी सरकार