Uttarpradesh

सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पीआरवी गाड़ी पर ट्रक पलटने से हुआ हादसा

उन्नाव में  सफीपुर कोतवाली के वजीरगंज गांव के समीप काल अटेंड कर वापस लौट रही सफीपुर कोतवाली की पीआरवी पर टैंकर पलट गया।हादसे में पीआरवी सवार दो महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिस जवान दब गये।पुलिस ने जेसीबी से टैंकर को हटाकर पीआरवी में दबे पुलिस जवानों को बाहर निकालाऔर मरणासन्न हालत में पुलिस जवानों को जिला अस्पताल भेजा।

उन्नाव हरदोई मार्ग  पर सफीपुर थाना क्षेत्र में पीआरवी 2908 पर तैनात कांस्टेबल रीता कुशवाहा,शशिकला यादव व आनन्द को लेकर चालक कृष्णेन्द्र काल अटेंड कर बहम्ना से वापस सफीपुर कोतवाली लौट रहा था।तभी वजीरगंज गांव के समीप सफीपुर से उन्नाव की ओर जा रहा टैंकर नें पीआरवी में टक्कर मार दी।जिससे अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पीआरवी पर जा पलटा।इसी बीच आनंद नें पीआरवी से कूद कर जान बचाई। जबकि रीता,शशिकला व कृष्णेन्द्र पीआरवी में दब गए।घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच जेसीबी से ट्रक को हटा कर पीआरवी में फंसे पुलिस जवानों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा।वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी होते ही स्थिति की जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंच गये।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनपद उन्नाव  में एक सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की दुखद मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को हर मदद कराए जाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ की जिला प्रशासन को इनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 

Related Articles

Back to top button