Uttarpradesh

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद एसपी के अवैध शस्त्र निमार्ण एंव तस्करी के विरुद्ध चले अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी टीम ने फतेहगढ़ पुलिस एंव संर्विलास टीम की मदद से आज अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों तस्करों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अवैध शस्त्र निमार्ण एंव तस्करी के विरुद्ध चले अभियान को सफल बनाते हुए पुलिस ने आज अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्कर कुल्दीप पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम सुन्दरपुर व महेन्द्र सिंह पुत्र परशुराम यादव निवासी सवासी थाना कमालगंज को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब ग्राम सुन्दरपुर के एक झोपड़ी में भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य चल रहा है पुलिस ने छापेमारी में 2 रायफल,एक पौनिया,2 तंमचा चालू हालत में,4 तंमचा,एक अधबनी रायफल,2 छोटी नाल,2 बड़ी रायफल 315 बोर व 2 तंमचा, दो छोटी बड़ी नाल,12 बोर खराब हालत में,शस्त्र बनाने के उपकरण की एक वर्मा मशीन, 2 पंखा बरामद हुए है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेंज दिया।

Related Articles

Back to top button