Uttarpradesh
शाहाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप सेवा एंड मेटरनिटी सेंटर ए,वन हॉस्पिटल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई -जनपद के शाहाबाद तहसील के पाली मार्ग पर आल्हा पुर तिराहा देशराज इंटर कॉलेज के सामने दिनांक 2 बुधवार को आयोजन किया गया इस ए वन हॉस्पिटल केंप में सभी तरहे की बीमारी का इलाज किया जाएगा इस हॉस्पिटल में जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी इसमें विशेष रूप से महिलाओं के इलाज के भी प्रबंध किए गए डिलीवरी ,के साथ साथ बांझपन की भी विशेसग मौजूद रहगें डॉक्टर एहसान खान,जर्नल फिजियशन,M B B S डॉक्टर निंदा अंसारी ,डॉक्टर फरहीन नासिर ,डॉक्टर महेंद्र यादव M B B S मौजूद है