Uttarpradesh

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही वोटरों को लुभाने का काम किया जा रहा है

मुज़फ्फरनगर

जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहे है वही प्रतियाशियो ने कही शराब तो कही पैसा बाटा रहे है मुज़फ्फरनगर थाना सिविल लाइन छेत्र में बना बना गठबंधन कार्यालय पर सदर गठबंधन प्रतियाशि सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी वोटरों को लुभाकर वोट मांगने का हर तरह का सम्भव प्रयास कर रहे है वोटरों को कही शराब पिलाई जा रही है तो कही शराब की पर्ची दी जा रही है वोटर शराब पीकर वही पर भिखते भी नजर आ रहे है शराब के नशे में धुत होकर के बाउजूद ही मांगते है ओर भी शराब की पर्ची आये दी देखे जा रहे है सदर गठबंधन प्रतियाशि सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी के यहा कभी लोग शराब पीकर आपस मे झगड़ते नजर आ रहे आपस मे झगड़ा कर, करते है यातायात को भी बंद यातायात बन्द होजाने से लग जाता है लंबा-लंबा जाम

Related Articles

Back to top button