ज़हीर फ़ारूक़ी चेयरमैन पुरकाजी के समर्थन देते ही पुरकाजी में हर बिरादरी में हुआ चन्द्रशेखर आज़ाद का स्वागत, लोगो ने दो लाख रुपये चन्दा भी दिया

मुज़फ्फरनगर
पुरकाजी विधान सभा मे आज चन्द्रशेखर आज़ाद चेयरमैन पुरकाजी ज़हीर फारूकी के आवास पर आए, सभी बिरादरी के ज़िम्मेदार लोगों की मौजूदगी में उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिये वोट मांगा। ज़िम्मेदार लोगो ने समर्थन की साथ दो लाख रुपये भी सहयोग राशि भी दी। वहां मौजूद हलवाई, झोझे, पठान, कुरैशी, गाड़े, शेखज़ादे, शिया समाज, अंसारी, तेली, नूरनगरी, सलमानी, मुस्लिम जाट ओर त्यागी, धोबी, सहित सभी बिरादरी ने चन्द्रशेखर आज़ाद को अपने यहां ले जाकर समर्थन दिया। हजारो लोगों ने आज ही उमा किरण के चुनाव को हवा दे दी। चन्द्रशेखर दोबारा फिर पुरकाजी आने को कह गए हैं। चेयरमैन पुरकाजी के समर्थकों ने अपने अपने गांवो में प्रोग्राम मांग लिए हैं। वही विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले चेयरमैन पद के चुनाव में भी इस समर्थन का बड़ा असर दिखाई देगा। पुरकाजी में आज की भीड़ ने गठबंधन पर भारी असर डाल दिया है।