Uttarpradesh
किसी भी पार्टी के विधायकों का विरोध नहीं हुआ फिर भी भाजपाई कहते हैं कि हम जीत रहे हैं

जितनी बेकद्री भाजपा विधायकों की हो रही है इतनी किसी भी पार्टी के विधायकों का विरोध नहीं हुआ फिर भी भाजपाई कहते हैं कि हम जीत रहे हैं, एटा सदर विधानसभा 104 से बीजेपी विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा, वोट मांगने गए भाजपा विधायक से जनता ने मांगा 5 सालों का हिसाब और लगाये भाजपा मुर्दाबाद के नारे और कहां अखिलेश यादव जिन्दाबाद जिन्दाबाद | Maximize