प्रेम प्रसंग में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई,जनपद के मझिला क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सोमवार सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला।घटना की जानकारी पर एसपी, एएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या की एफआइआर दर्ज की है। ग्राम फत्तेपुर गाजीपुर के आजाद सिलाई का काम करते थे। परिवारवालों ने बताया कि आजाद का गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को आजाद घर से शौच जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह ग्रामीण गांव के बाहर शौच को गए थे। ग्रामीणों ने बाग के किनारे झाड़ियों में आजाद का खून से लथपथ शव पड़ा देखा और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आशंका जताई कि आजाद रविवार रात युवती से मिलने गया होगा, जहां पर युवती के परिवारवालों ने उसे पकड़ लिया और उसे मारापीटा।
इसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिवारवालों से घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि युवक के परिवारवाले प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या की एफआइआर दर्ज की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द हत्या का राजफाश किया जाएगा।