Uttarpradesh

किसान खुशाल होगा तो लौटेगी बाजारों की रौनक,गठबंधन जीतेगा आम जन होगा खुशहाल, सौरभ स्वरूप बन्टी

मुज़फ्फरनगर

सदर विधानसभा सीट से गठबंधन रालोद सपा प्रत्याशी  सौरभ स्वरूप का चुनावी सफर तेज होने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में मिल रहा भारी जनसमर्थन । वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी डोर टू डोर कनवेसिंग के चलते प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के पैरों की चाल तेज हो गई है। समय की व्यवस्था को देखते हुए सदर विधानसभा के जिम्मेदार लोगों द्वारा बैठको आंकड़ा बढ़ा दिया गया है सौरभ स्वरूप बंटी नल के निशान को जनता के बीच लेकर पहुंचे हैं जहां उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है बैठकों के दौरान गौरव स्वरूप ने कहा कि स्वरूप परिवार हमेशा अमीर गरीब के दुख सुख में साथ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप मंत्री  समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में रहते हुए भी वह बिना किसी पदभार के भी अमीर गरीब दुखी व आमजन के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर रहे हैं । उनकी लोकप्रियता आपके सभी के सहयोग से बढ़ी थी। अब आपके बीच उनका पुत्र सौरभ स्वरूप आपसे वादा करता हूं कि आप सभी अपने बेटे को आने वाली 10 फरवरी के दिन नल के निशान पर अपना वोट देकर रालोद व सपा गठबंधन को आपने पूर्ण मतदान कर सरकार बनाने का काम कर दीजिए। आपको मेरी ओर से कभी शिकायत का मौका नही मिलेगा ।

 मैं आपको यकीन दिलाता हूं कभी आपको निराश नहीं होने दूंगा । सौरभ स्वरूप बंटी ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी का आलम आप सभी के सामने हैं । हमारे युवा हमारा भविष्य हैं और उनके भविष्य को बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार कर रही है वहीं छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप में चल रही धांधली किसी छात्र को स्कॉलरशिप दी गयी है किसी छात्र को स्कॉलरशिप नहीं दी गयी है ।उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की थी कि जो छात्र छात्राएं कॉलेज में टॉपर होंगे वह 82% परसेंट नंबर होंगे या उससे अधिक होंगे उन्हें ₹100000 रुपये व लेपटॉप  टॉप देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उसी छात्र के नाम पर ही उसके मोहल्ले की सड़क का नाम रखा जाएगा । मगर भारतीय जनता पार्टी सरकार में यह छोटा सा काम भी संभव नहीं हो सका है। जिसको बताने की शायद आवश्यकता भी नहीं है। भाजपा सरकार ने जहां महंगाई कमरतोड़ बढ़ाई है वही ग्रहणीयों की रसोइयों पर डाका डालने का काम किया है। तमाम परिवारों को संकट में खड़ा किया है वहीं कुछ रुपयों का अनाज मतदाताओं को फ्री देखकर लुभाने का कार्य किया जा रहा है । वोटर और समझदार हो गया है वोटर मेहनतकश है वह रोजगार करके खाना जनता है।मगर बाजारों से रोजगार बिकुल गायब है। सौरव स्वरूप बन्टी ने कहा कि कोरोना काल में वैश्विक महामारी के दौरान भी भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए का अनाज के थेले व तेल के पैकेट के ऊपर प्रिंट कराने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के मध्यम से घर घर अपनी फोटो लगी थैलियों को पहुचाने का काम किया है जो भाजपा के नेताओ की मंशा जाहिर करती है । उन्होंने कहा कि फ्री में अनाज के पैकेट पर छपे भारतीय जनता पार्टी के प्रिंट के ऊपर हुए खर्च मैं पैसा आम जनता का लगा है आपका है गरीब का है। लेकिन सरकार को केवल वोट चाहिए उसके लिए गरीब वोटर चाहे कहीं भी जाए इस बार आप गठबंधन की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा दीजिये और अपने भाई बैटे को विधानसभा भेजने का काम कर दीजिए मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोकदल जयंत चौधरी को मजबूत करने का काम आप अपने भारी मतदान से करेंगे । में आपको हर तरह सहयोग देकर मजबूत करने का काम करूंगा। क्योंकि किसान खुशहाल है तो जनता के बीच भी खुशहाली होगी जिससे रोजगार मजबूत होंगे। किसान ग्रामीण अंचल से शहर के बाजारों में आएगा तो आप के रोजगार के रास्ते खुलेंगे और बाजारों में रौनक लौट कर आएगी। इसदौरान सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी भाई के साथ प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,अलीम सिद्दीकी, साजिद हसन ,डॉक्टर नूर हसन ,युसूफ, जिया चौधरी, रवि कांत त्यागी, हरेंद्र सिंह मखियाली, भगवा सिंह ,धर्मेंद्र राठी, राजभर त्यागी, शिव कुमार खटीक, ऋषभ गोयल ,नवाबजैदी, अनिल लोहिया, गुरु वाल्मीकि, राकेश कुरैशी, सुमित खेड़ा ,शलभ गुप्ता एडवोकेट, अंसार आरती ,महेश बंसल, मोहम्मद तारिक, प्रदीप गुप्ता ,प्रवीण गुप्ता, महेश बंसल पूर्व मंत्री सपा, पवन बंसल सपा नेता, विकल्प जैन सभासद, अनिल जैन, राजू, अनीश, दीपक बंसल, अनिल भाई, किशनपाल चेयरमैन, योगराज मंत्री,कमर पाल प्रमुख, संदीप, रवि, प्रदीप, चेतन गॉड, सचिन पटाका, मुदित ,अनिल बंसल, कृष्णपाल राठी,राकिब कुरेशी,सुमित खेड़ा आदि बड़ी संख्या में गांव देहात के पार्टी के कार्यकर्ता साथ रहे आज रात एस ए डोर टू डोर कोकड़ा बिलासपुर चंदेला सिखेड़ा बंडूरा असद नगर रहा वही कोका अखलाक मसूरी के आवास किदवई नगर मिंटू बर्फ वाले के आवास निकट दक्षिणपुरी पवन पाल के आवास पाल शिव मंदिर सरवट शिव कुमार पटवारी के आवास अंकित बिहार आदि स्थानों पर मीटिंग का दौर भजन समर्थन जारी रहा

Related Articles

Back to top button