Uttarpradesh
आखिर ऐसा प्रचार किस काम का जो आम आदमी के रोजी पर जूते सहित चढ़ जाए

मुज़फ्फरनगर
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के प्रचार को लेकर अलग-अलग जगह प्रचार किया जा रहा है। लेकिन वही सभासद पूनम शर्मा प्रचार को लेकर लिख निकली अपनी टीम को देखें एक गरीब की प्रतिष्ठान पर कैसे पर्चे बांटे जा रहे हैं स्वरूप स्वरूप के कार्यकता को यह भी ख्याल नहीं है कि वह पैर एक आलू प्याज बेचने वाले के ढिये के अंदर ही रख रहा हैं। यह उस गरीब की रोजी रोटी हैं और उसी पर जूते के साथ उसके प्रतिष्ठान के अंदर जूते सहित घुस कर अपना प्रचार कर रहा है..ऐसा प्रचार किस काम का जो आम आदमी के रोजी का ख्याल भी नही रखा जा रहा हैं।