नवविवाहिता के जहर खाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, मचा हड़कंप

सतना जिले के मझगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवविवाहिता की आत्महत्या करने का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। मौत का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो खुद मृतिका ने बनाया या कोई और वीडियो बना रहा था यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पूरा मामला मझगवां थाना क्षेत्र की पिंडरा पंचायत के बरहाई टोला का है। जहां नवब्याहता प्रीति पाल की जहर खाने से मौत हो गई। मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने के साथ ही प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। जिस पर मायके और ससुराल पक्ष मे झड़प भी हो गई। मामला मझगवां थाना पहुंचा तो पुलिस द्वारा मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण शव को जिला अस्पताल मर्चुरी भेज दिया। जहां मृतिका का पीएम कराया गया।
यूपी के जिला बांदा अंतर्गत बदौसा थाना क्षेत्र के मुसासी गांव की निवासी प्रीति पाल की शादी मई 2018 में बरहाई गांव के दिनेश पाल से हुई थी। मायके वालों की माने तो शादी के बाद से ही प्रीति को प्रताड़ित किया जाने लगा था। यहां तक कि खाना पीना भी नहीं दिया जाता था। मायका पक्ष ससुराल वालों पर बेटी प्रीति को जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं ससुराल पक्ष से पति दिनेश पाल ने भी पिता श्याम पाल द्वारा शराब पीकर पत्नी प्रीति से झगड़ा करना स्वीकार किया है। मृतिका नवविवाहिता प्रीति पाल के जहर खाने का वीडियो सामने आने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। मायका पक्ष वालों द्वारा मझगवां थाना में जाकर ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में ही नवविवाहिता की मौत से पर्दा उठ सकेगा।