गृहमंत्री अमित शाह का नगर में मेरठ रोड से लेकर शिवचौक-रूड़की रोड तक रहेगी अभूतपूर्व सुरक्षा

गृहमंत्राी अमित शाह शनिवार को ;आजद्ध जनपद मुख्यालय आएंगे। उनके आगमन को लेकर मेरठ रोड से शिवचौक-रूड़की रोड तक अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। गृहमंत्राी के आने के समय रूट डायवर्जन के साथ ही जैमर भी लगाए जाएंगे। वहीं, मुख्य मार्ग के बाजार व दुकानें भी सीमित समय के लिए बंद रखे जाएंगे। गृहमंत्राी अमित शाह शनिवार को जनपद मुख्यालय पर आ रहे हैं। यहां वे सबसे पहले मेरठ रोड निवासी कारोबारी के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद अपफसरों से वार्ता करने के बाद मेरठ रोड से मीनाक्षी चौक होते हुए शिवचौक व रूड़की रोड तक पैदल भ्रमण का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। गृहमंत्राी के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल, एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मेरठ रोड से लेकर शिवचौक, भगतसिंह रोड और झांसी रानी चौक तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पफुल रिहर्सल की।
इस दौरान एडीजी ने क्षेत्रा का पैदल भ्रमण करते हुए पफोर्स की तैनाती के साथ ही पूरे क्षेत्रा में जैमर व्यवस्था का इंतजाम करने के भी दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की अवांछित कॉल न की जा सके। वहीं, गृहमंत्राी के आगमन के मद्देनजर मेरठ रोड पर रूट डायवर्जन के साथ ही मुख्य मार्ग की दुकानें और बाजार सीमित समय तक बंद रखने के भी निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शिवचौक व मीनाक्षी चौक के साथ ही पूरे क्षेत्रा में शुक्रवार रात से ही कड़े सुरक्षा बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी पूरे क्षेत्रा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गृहमंत्राी की सुरक्षा संबंध्ी व्यवस्थाएं करने के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को नोडल अपफसर बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि देर रात तक गृहमंत्राी के आगमन का पूरा कार्यक्रम प्राप्त हो जाएगा, जिसके हिसाब से आगे की तैयारियां की जाएंगीं। गृहमंत्राी की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएगी।
गृहमंत्राी के स्वागत की जबरदस्त तैयारी, सजे बाजार जनपद मुख्यालय पर गृहमंत्राी के स्वागत को लेकर व्यापारियों में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिए शहर के शिवचौक, भगतसिंह रोड, झांसी रानी मार्ग और रूड़की रोड को जबरदस्त तरीके से पफूल-मालाओं और रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है। वहीं, दाल मंडी में गृहमंत्राी के पहुंचने पर व्यापारियों द्वारा उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता भी गृहमंत्राी के स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियों में जुट गए हैं।