Uttarpradesh

सपा को बड़ा झटका पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने छोड़ी सपा,बोले : नेता जी के सिद्धांतो व आदर्शों से भटकी सपा

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा टिकट काटने को लेकर जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर अमृतपुर विधानसभा से मैदान मेें उतरे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने बीती रात सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी नेता जी के सिद्धातों व आदर्शों से भटक गई है। पूर्व मंत्री के इस्तीफे से जिले की समाजवादी पार्टी में हड़कंम मच गया है।
आपको बतादे कि जिले के कद्धावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है उन्होने कल बीती देर रात पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता जी ने जिन सिद्धांतों व आदर्शों को लेकर पार्टी बनाई थी अब उन सिद्धांतों व आदर्शों से पार्टी भटक चुकी है। कुछ वर्षों से लगातार हमारी व हमारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने के कारण व हमारे बार – बार पार्टी फोरम में कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से आहत होकर मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं

Related Articles

Back to top button