मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में कराए गए कार्य पूरे देश में बन रहे नजीर, आधुनिक एवं सुसज्जित बार्बर शॉप का हुआ नवीनीकरण

मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाईन में कराए गये सराहनीय कार्यो में एक और बेहतर कार्य किया गया है। आज परिवहन शाखा में तैनात उपनिरीक्षक तेजवीर के हाथों से बार्बर शॉप के नवीनीकरण का उद्घाटन कराया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग में अपनी लंबी एवं सराहनीय सेवाएं देने वाले उपनिरीक्षक तेजवीर 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं उन्हीं के कर कमलों से इस पुनीत कार्य का उद्घाटन कराया गया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद नदीम का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा।विदित हो कि स्थानीय पुलिस लाइन में कराए गए कार्य आज पूरे देश में नजीर बने हुए हैं तथा इस बात की हर तरफ प्रशंसा होती है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी अभिरुचि के आधार पर ऐसे ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।