जिया जी का आशीष ले डॉ.जितेन्द्र ने अमृतपुर विधानसभा से भरा पर्चा

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद माँ कृष्णा देवी (जिया) का आशीष लेकर अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ.जितेन्द्र यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान आवास पर मौजूद सैकड़ों बुजुर्ग समर्थकों ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
अमृतपुर के लाल डॉ.जितेन्द्र यादव ने बड़ी ही सादगी के साथ शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विकास यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ.सुबोध यादव भी साथ थे। डॉ.अनीता रंजन ने सभी के तिलक किया और नामांकन के लिए विदा किया। घर में पूजा चल रही थी और बाहर अखलेश यादव, डॉ.जितेन्द्र यादव जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। डॉ.जितेन्द्र यादव के चेहरे पर अभी से विजयी मुस्कान तैर रही थी और वे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के प्रति अभिभूत दिखाई दे रहे थे। संघर्ष के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, सपा के पूर्व जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव सहित सैकड़ों लोग सामाजिक दूरी के बीच इस ऐतिहासिक पल के साक्षी थे। सरल मुस्कान और विनम्र अभिवादन के साथ डॉ.जितेन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट जाकर पर्चा दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी के भाजपुर उम्मीदवार अरशद जमाल सिद्दीकी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।