Uttarpradesh
विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग धू धू कर जला, हादसा टला

हरदोई
ब्लॉक भरखनी के गांव कुरारी में देर शाम एक मोहल्ले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई काफी देर तक ट्रांसफार्मर जलता रहा। गनीमत रही विद्युत ट्रांसफार्मर फटा नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कुरारी गांव निवासी भारत सिंह अजय प्रताप सिंह अनूप सिंह अमर सिंह धर्म सिंह आदि लोगो ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 9 बजे उनके मोहल्ले में विद्युत खंभे पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगी देख ग्रामीणों ने अपने अपने घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। काफी देर तक ट्रांसफार्मर जलता रहा। तत्काल ही ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई। विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति तुरन्त बंद कर दी। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरी रात मोहल्ले की बिजली गुल रही