उत्तम नगर में प्रापर्टी डीलर पर गोली चलाने वाला कुख्यात कपिल सांगवान गिरोह का शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात अंतरराज्यीय गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के शूटर शेखर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। शेखर उत्तम नगर के एक प्रापर्टी डीलर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित था। कपिल सांगवान के निर्देश पर रंगदारी न देने पर शेखर व अन्य बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर के कार्यालय पर धाबा बोल फायरिंग की थी। डीसीपी संजीव कुमार यादव के मुताबिक शेखर के पास से द्वारका से चोरी हुई एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो 32 बोर की पिस्टल सहित 8 कारतूस बरामद किए गए हैं। एसीपी संजय दत्त व इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में सेल की टीम ने शेखर को गिरफ्तार किया। वह गांव बोहर, रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। कपिल यूरोप में बैठकर गिरोह चला रहा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, रंगदारी मांगने के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। गनोड़ा हत्याकांड:गैंगस्टर आनंदपाल का भाई मंजीत पाल सिंह अलवर जेल से रिहा हुआ, करीब एक दर्जन गाड़ियों का काफिला मंजीत पाल सिंह को लेने अलवर पहुंचा