Uttarpradesh

जश्ने गणतंत्र दिवस के मौकें पर महजोरी मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु किया कौमी व दीनी प्रोग्राम का आयोजन

जश्ने योमे जम्हूरीया के इस नेक मौके पर गांडेय के डोकीडीह पंचायत अंतर्गत महजोरी गांव में अल्फलाह कमिटी महजोरी के अगुवाई में अपने मदरसे के बच्चों को हौसला अफजाई करने के लिए जेरे सदारत मौलाना मोहम्मद ज़मीरउद्दीन व जेरे नकाबत हाफिजे कारी नज़रुलहक की रहनुमाई में एक कौमी-दीनी सकाफती प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मेहमान ख़ुसूसी मौलाना मोहम्मद अजमल कासमी डोकीडीह एवं शायरे इस्लाम कारी मकसूद अल-मज़ाहरी जामताड़ा तशरीफ़ लाएं हुए थें। इस मौके पर अंजुमन के सदर नेमुल अंसारी, सेक्रेट्री….,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जलील समेत अंजुमन के नौजवानों में मोहम्मद नेजाम, मोहम्मद निसार,मोहम्मद ताजम्मुल,मोहम्मद मुजाहिद,मोहम्मद साजिद, मोहम्मद,मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद ज़ाकिर, मोहम्मद बेलाल समेत कई नौजवानों ने इस कार्यक्रम को कामयाब होने को लेकर इसे सजाने-संवारने में पूरी तन-मन-धन से लगे हुए थें।

अंजुमन के जिम्मेदार लोगों द्वारा रौनक-ए-सकाफती के जरिये पूरे दुनियां में ये पैगाम पहुंचें कि इस धरातल पर हिंदुस्तान नाम का भी कोई देश है जहाँ पर गंगा-जमुनी तहजीब सदियों से कायम है को लेकर क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों को इस कौमी,दीनी सकाफती प्रोग्राम में आमंत्रित किया था। ,एवं क्षेत्र के कई नामी गरामी शख्सियत तशरीफ़ लाएं हुए थें। जिनमें बिस्सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह उपप्रमुख मोहम्मद अकबर अंसारी,पंचायत मुखिया मोहम्मद शाकिर हुसैन,हाजी उस्मान मास्टर,अहिल्यापुर पंचायत मुखिया अरुण कुमार हाज़रा,समाजसेवी कृष्णनंदन राम अग्रवाल, समाजसेवी मोहम्मद याक़ूब,समाजसेवी शंकर सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन,मोहम्मद शमीम,समाजसेवी मोहम्मद साज़िद,टेकलाल हाज़रा पंचायत समिति सदस्य अहिल्यापुर पंचायत,समाजसेवी मोहिउद्दीन अंसारी,सामाजिक संगठन प्रनाम सन्गठन सचिव मोहम्मद इम्तियाज,समाजसेवी मोहम्मद नियाज़ अहमद, राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट गिरिडीह जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम,सेवानिवृत्त शिक्षक गुजा हाज़रा,इस योमे जम्हूरीया के मौके पर मदरसे के बच्चों ने दीनी प्रोग्राम व देशभक्ति प्रोग्राम पेश कर महफ़िल -ए-प्रोग्राम को बांधे रखा। मौके पर मौजूद मेहमान खुदुसियों ने अपने अपने जरिये से बच्चों की हौसला अफजाई को लेकर महत्वपूर्ण बातों से व नातिया कलाम से जश्ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई। बच्चों के हौसला अफजाई के लिए बेहतर करने वाले बच्चों को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button