Uttarpradesh

73 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड़ का किया गया आयोजन

मुजफ्फनरगर 

73 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में भव्य परेड़ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत “मुख्य अतिथि” DM मुजफ्फरनगर, श्री चन्द्रभूषण सिंह  के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गयी, तथा  SSP मुजफ्फरनगर, श्री अभिषेक यादव द्वारा समस्त पुलिस बल को शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा का0 तरूण पाल एवं का0 मौ0 अलीम थाना कोतवाली नगर, मु0नगर को प्रशंसा चिन्ह–सिल्वर, से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सराहनीय कार्य करने वाले निम्न पुलिस अधि0/कर्म०गणो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

Related Articles

Back to top button