Uttarpradesh

डीएसएम शुगर मंसूरपुर में 73 वां गणतंत्र दिवस शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही विधि विधान के साथ मनाया गया

मुज़फ्फरनगर

डीएसएम शुगर मंसूरपुर में 73 वां गणतंत्र दिवस शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही विधि विधान के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीनी मिल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा संस्थान में ध्वजारोहण किया गया व बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुर- लय के साथ राष्ट्रगान व झंडा गान गाया गया, कार्यक्रम में कारखाने में संचालित  गुरु-शिष्य योजना व अपने-अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नरेंद्र कुमार, साधु राम, ब्रहम सिंह, बजरंग, व मुस्तकीम को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अपने – अपने विचारों का संबोधन किया गया, इस दौरान चीनी मिल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा सभी को बताया गया कि इस महामारी के दौरान हमें कैसे निर्बाध रूप से कारखाने का संचालन पूरी क्षमता के साथ करना है और अभी तक हम इसमें सफल भी हुए हैं

उसमें सभी के सहयोग की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही उपाध्यक्ष महोदय द्वारा किसान भाइयों को भी बधाई देते हुए उनसे अपील की, कि वह 0238 वैरायटी को संभाल कर रखें और उसके बीज के लिए अलग से नर्सरी लगाए ताकि 0238 वैरायटी का लाभ लंबे समय तक लिया जा सके, उन्होंने अपने संबोधन में सभी से अपने संस्थान एवं देश व समाज हित में आगे बढ़कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान भी किया, कार्यक्रम का संचालन आशीष देव त्यागी द्वारा तथा समापन फैक्ट्री मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद कर किया गया, इस अवसर पर जीएम केन बलधारी सिंह, जीएम फाइनेंस अजय कुमार गुप्ता, जी एम इंजीनियरिंग विश्व दीपक कुमार, डी जीएम प्रोडक्शन पवन कुमार शर्मा, सीनियर मैनेजर एचआर सौरभ शुक्ला, शिव कुमार सिंह, ब्रजराज यादव, करण सिंह, रवि गुप्ता, सुधीर तोमर, मुनीश कुमार, राहुल दुबे, संजीव शर्मा, प्रभात सेगर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button