सरकार ने जारी किया आदेश, यू.पी. में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे शैक्षिक संस्थान

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश- बीते दिनों से यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण यूपी में स्कूलों को 15 फरवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। यानी कि अब 15 फरवरी तक सरकारी या प्राइवेट सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। हालांकि ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहने के भी आदेश दिए गए जो कि पहले से चल रही है। इससे पहले इस आदेश को 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। यूपी में बढ़ते मामलों तथा बच्चों को वैक्सीनेशन पूर्ण न होने के कारण स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि बीते बुधवार तक देश में एक दिन में नये पीड़ित कोरोना के मामलों की रिपोर्ट 2.86 लाख नए केस और यूपी में कोरोना पीड़ित के 10,937 नए केस तथा लखनऊ में 2096 नए कोरोना के मामले सामने आए है जिसके बाद एडिशनल होम चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने स्कूलों को अगली 15 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया।