मेरठ में सिवाल खास विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया

मेरठ
सिवाल खास विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल के काफिले पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कार पर पत्थरबाजी की गई ।जिससे कार के शीशे टूट गए और कार में सवार लोगों को चोट भी आ गई। आक्रोशित भीड़ ने कार को लेकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के छूर्र गांव का है। जहां भाजपा प्रत्याशी से लोगों की नाराजगी मुखर हो गई ।गांव में चुनाव प्रचार के लिए जैसे ही भाजपा प्रत्याशी का काफिला पहुंचा ।तभी लोगों ने इखट्टा होकर काफिले पर पथराव करना शुरू कर दिया ।इतना ही नहीं लोगों ने गाड़ियों को घेरकर जमकर नारेबाजी की। वहीं भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों की मानें तो सपा और आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने साजिशन लोगों को भड़काया । पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल अब कानूनी कार्रवाई का मन बना चुके हैं। जिसके बाद अब उपद्रवियों के खिलाफ सरधना थाने में तहरीर भी दी जा रही है।