Uttarpradesh
पीलीभीत – सपा के प्रत्याशी का टिकट होने के बाद विरोधी खेमे के साथ-साथ हाजी रियाज अहमद गुट भी उनकी मुखालफत में हुआ सक्रिय

हाजी रियाज अहमद के इंतकाल के बाद पीलीभीत में उनकी विरासत संभाल रहे उनके बेटे शाने अली और दमाद आरिफ खान के बीच तकरार के बाद सदर विधानसभा से डॉ शैलेंद्र गंगवार को सपा ने बनाया था प्रत्याशी, हाजी गुट के दो 300 कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार और सपा के खिलाफ भरी हुंकार, ला कालेज में मौजूद हाजी गुटके दो ढाई सौ समर्थकों ने एक सुर में भरी सपा के खिलाफ चुनाव लड़ाने की हुंकार चुनाव में सपा का विरोध करने का किया ऐलान, सपा प्रत्याशी डॉ शैलेंद्र गंगवार टिकट मिलने के बाद से ही लगातार हाजी रियाज अहमद को अपना आदर्श शाने अली को बताते रहे हैं परिवार का हिस्सा, हाजी गुट के समर्थकों ने शाने अली के निमंत्रण के बाद उड़ाई आचार संहिता व कोविड-19 की धज्जियां एक ही कमरे में दो से तीन सौ आदमी रहे मौजूद।