Uttarpradesh
क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मन्सूरपुर द्वारा थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के ग्राम मन्सूरपुर के ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की गयी

विधानसभा चुनाव-2022 को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मन्सूरपुर द्वारा थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के ग्राम मन्सूरपुर के ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, बिना दबाव व निडर होकर वोट डालने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी तथा अराजकता/माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। साथ ही कोविड नियमों व कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील भी स्थानीय लोगों से की गयी।