ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा नाली निर्माण कार्य मे किया जा रहा पीला ईंट का प्रयोग ये खबर हो रही प्रकाशित

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में भर्ष्टाचार चरम सीमा को पार कर रहा है लेकिन शाशन ,प्रशाशन मोन आख़िर हरदोई की जनता को कब भर्स्ट लोगो से निजात मिलेगी या नही ये एक आज का बड़ा सवाल है कि कौन सी सरकार में हरदोई की जनता को निजात दिला पायगी
मामला है हरदोई जनपद के
विकास खंड टड़ियावां में पता नही ऐसी कितनी ग्राम पंचायत जो भ्रष्टाचार में डूबी, ग्रामपंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत भी हुई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाए मोटी रकम लेकर भ्रष्टाचार पर डाल दिया जाता पर्दा,वजह भ्रष्टाचारियों के खुलेआम हौसले बुलंद, ताजा मामला सगरापुर के मजरा लोकई पुरवा जहां नाली निर्माण में प्रधान द्वारा किया जा रहा पीला ईंट का प्रयोग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो।अब देखना यह हैं कि संबंधित विभाग प्रशासनिक अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं कि पूर्व की भांति इसे भी ठंडे बस्ते में पहुचाने का कार्य करेंगे।
कार्यवाही के नाम पर बस्ते बन्द कर दिए जाते है कब तक चलेगा ये खेल
जनता पूछ रही है और जानना चाहा रही कि आखिर कब और कैसे इस भरस्टाचार की फ़िल्म का अंत होगा और कौन कर पाएगा