Uttarpradesh
जनपद मुजफ्फरनगर में 44393 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज 44393 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 9018 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 16697 लोगों को प्रथम डोज 17981 लोगों को दूसरी डोज तथा 697 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।