दूसरे दिन भी नही मिला कोई अहम सुराग पुलिस घटनास्थल पर महिला पुलिस बल मौजूद

मोहित गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक बाग के अंदर जली मिली ऑल्टो कार, उसमें अधजले मिलें दोनों शवों की पहचान हो गई है, जिसमें एक सर्राफा कारोबारी तथा एक चीनी मिल कर्मचारी बताया गया है, दोनों मृतकों के शव पूरी तरह से जल चुके है, मृतक के छोटे भाई ने जली कार के माध्यम से शिनाख्त की है, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला बाजार संभा निवासी निर्मल शर्मा 65 वर्ष एवं आदित्य 32 वर्ष पुत्र अशोक कुमार दोनों की आपस में काफी घनिष्ठता थी, पुलिस जानकारी के अनुसार रोजा चीनी मिल शाहजहांपुर में आदित्य नौकरी करता था, और निर्मल शर्मा उसको प्रतिदिन अपनी ऑल्टो कार से छोड़ने और ड्यूटी समाप्त होने के बाद लेने जाता था। गाड़ी की पहचान से शवों की शिनाख्त करने वाले मृतक आदित्य के छोटे भाई अमित ने बताया कल शाम 04 बजे दोनों लोग शाहजहांपुर जाने की बात कह कर घर से आल्टो कार द्वारा निकले थे। रात्रि 8:00 बजे उसकी फोन पर अपने भाई आदित्य से बात हुई जिसने बताया कि वह शेरामऊ ढ़ाबे पर खाना खा रहे हैं और लगभग आधा घंटे में घर पहुंच जाएंगे। उसके बाद दोनों मृतक युवकों के फ़ोन स्विच ऑफ हो गए, जिससे आदित्य के परिवार वाले काफी परेशान हो गए, और पूरी रात तक आदित्य के यार दोस्तों के यहां ढूंढते रहे परंतु दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। मृतक निर्मल शर्मा यहां बिल्कुल अकेले रहते थे और उनकी आदित्य से काफी घनिष्ठता थी, शाहाबाद कस्बे के नर्मदा तीर्थ स्थल से करीमनगर मार्ग के पास एक बाग से कार बरामद हुई है, घटना की सूचना पर एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह के अतिरिक्त एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे, और मौका मुआयना करने के बाद पुलिस को घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि दोनों मृतकों की सीडीआर निकाली जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, घटना में जो भी दोषी होगा उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। आज दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नही मिला है। पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई हैं। आज फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुच कर मौके से अहम से जानकारी प्राप्त की है। इस मौके पर एस आई धर्मेंद्र सिंह चन्देल ,राकेंश यादव आकाश मौर्य योगेश यादव रिजवान महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।