Uttarpradesh
हरदोई में टूटा रिकार्ड, एक दिन में मिले 360 कोरोना संक्रमित

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में पिछले साल से अब तक कोरोना काल में बुधवार को सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ। जांच रिपोर्ट में 360 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इस तरह से जिले में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार पार कर गई है।फिर भी लोगों की ओर से कोविड-19 के नियमों की अनदेखी की जा रही है। बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया जिले में बुधवार को लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर 360 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट करा दिया है। परिजनों को हिदायत दी गई है कि सभी मरीजों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराएं। सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तभी हम इस भयानक महामारी से बच सकेंगे और दूसरों को भी बचा सकेंगे