Uttarpradesh
एडवोकेट के प्रयागराज स्थित राजापुर घर पर मुंबई पुलिस की रेड

प्रयागराज
एडवोकेट रोशन जहां सिद्दीकी के प्रयागराज स्थित राजापुर घर पर मुंबई पुलिस की रेड, मुंबई पुलिस हर एक कमरे की लिया तलाशी दरअसल मुंबई में कारोबारी आशिफ सिद्दीकी ने रोशन जहां सिद्दीकी पर ब्लैक लिंग करने का मुकदमा दर्ज करवाया था उसी के तहत गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने आज रेड की रोशन जहां का आरोप मुंबई पुलिस ने उनके साथ किया बदसलूकी और घर में की तोड़फोड़।