Uttarpradesh

झांसी पुलिस के हाथ लगी सफलता, 18 लाख से ज्यादा कैश हुआ बरामद

झांसी

SP नेपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में एरच थाना पुलिस ने चुनाव से पहले चैकिंग के दौरान 18 लाख की नकदी पकड़ी है। उक्त नकदी कंहा से आई और कहां जा रही थी। इसकी पुसिल ने जांच शुरु कर दी है। हुआ यूंकि झांसी जिले की एरच थाना प्रभारी त्रिदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए कोटरा पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मऊरानीपुर की ओर से एक स्कार्पियो कार आती हुई नजर आई। शक होने पर उक्त कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें 18,08400 रुपए बरामद हुए है। फिलहाल जिनके पास से कैश बरामद हुआ है वे अपने आप को व्यापारी बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button