शंकरगढ़ पुलिस ने चुनाव के मद्दे नजर किया पैदल मार्च

शंकरगढ़ प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद से आई अर्धसैनिक पुलिस बल और अपनी पुलिस टीम के साथ शंकरगढ़ थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने कहा जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे और कहा चुनाव में खलल डालने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जायेगा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्यों, चौकीदार तथा समाज के संभ्रांत लोगों से मुलाकात करके रूट मार्च निकालकर आगामी 2022 विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व कोविड-19 के नियमों के पालन करने और कराने के लिए सहयोग मांगा।
उन्होंने क्षेत्र के समस्त लाइसेंस धारकों से शस्त्रों को शीघ्र जमा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों का शस्त्र अभी तक नहीं जमा हुआ है वो लोग समय से अपना शास्त्र जमा करा कर पुलिस का सहयोग करें साथ ही गांवो में अवैध रूप से बनने वाली जहरीली कच्ची शराब पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए माहौल खराब न होने पाए। इसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्र की जनता को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। यदि कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही हो तो तत्काल बिना समय गवाएं पुलिस को सूचना दें। क्षेत्र में अवैध शराब अवैध असलहा आदि कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसके बारे में भी पुलिस को बेहिचक बिना डरे गोपनीय सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा