Uttarpradesh
कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर जिले में 52 मिले संक्रमित

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कोरोना की तीसरी लहर में मंगलवार को जिले में 52 नये मरीज मिले। प्रशासन लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे।
मंगलवार को जिले में कोरोना के 52 नए मरीज मिले। शहर समेत बढ़पुर क्षेत्र में 34, कमालगंज में छह, मोहम्मदाबाद में पाँच, शमसाबाद में पाँच तथा राजेपुर में दो नये मरीज मिले हैं। अब जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 407 पहुुंच गयी है। 16 मरीज संक्रमण से हुए ठीक हो गये। शहर क्षेत्र के खतराना ,कादरीगेट आवास विकास लोहाई रोड सहित कई मोहल्लों में संक्रमण पहुंच गया है। भीड़भाड़ वाली जगहों में कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना इस बार खतरनाक मोड में नहीं है इसलिए प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। एक हफ्ते के आइसोलेशन में मरीज स्वस्थ हो जा रहे हैं।