Uttarpradesh

चरथावल विधानसभा से किसान मजदूर हितेषी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा

बिरालसी मुख्यालय:किसान स्वाभिमान एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय बिरालसी में आज क्षैत्र के गणमान्य लोगो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चरथावल विधानसभा से किसान मजदूर हितेषी योग्य उम्मीदवार के चयन उपरान्त समर्थन करने पर सहमति बनी जिसकी रूपरेखा जल्द ही सभा करके तय की जायेगी व किसान मजदूर हितेषी व गरीबो के हितार्थ कार्य करने वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,व आगामी 23 जनवरी दिन रविवार को उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,उपस्थित गणमान्य सदस्यो में ठा. अमरीश राणा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ठा. उदयपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय नकली सिंह भमेला, कमर आलम बहेड़ी, ठा. धर्मपाल सिंह भमेला,ठा.सुभाष राणा.सन्नी सिंह,व शान मोहम्मद जैदी वहलना आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button