Uttarpradesh
ना पुलिस ना कानून 2 ग्राम प्रधानों ने खुद ही दे डाली सजा

मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना कोतवाली इलाके के जौला गांव में छेड़छाड़ के आरोपी को 9 डंडों की सजा देने का मामला सामले आया है। 2 गांव प्रधानों ने आरोपी को पंचायत में डंडों की सजा दी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि समाज के ठेकेदारों ने किस तरह से मनचले को 9 डंडों की सजा देकर छोड़ा। छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि आरोपी ने पड़ोसी गांव की युवती से छेड़छाड़ की थी।