मुख्य विकास अधिकारी ने कई टीकाकरण केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में चुनाव से पहले टीकाकारण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। इस हेतु जनपद में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को गति देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को विभिन्न केन्द्रों यथा सी0एस0एन0 कालेज हरदोई, एस0एस0 इन्स्टीट्यूट पैरा मेडिकल लखनऊ रोड हरदोई, नयागॉव विकास खण्ड अहिरोरी, एस0एम0डी0 पटेल महाविद्यालय पतसेनी देहात विकास खण्ड कछौना एवं विकास खण्ड लोन्हारा ग्राम पंचायत लोन्हारा के नैरा में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों के साथ ही विकास खण्ड सण्डीला के मुरादनगर स्थित टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।नयागांव केन्द्र पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेन्द्र वर्मा को ब्लाक में होने वाले टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारी का चार्ज वीरेन्द्र वर्मा से तत्काल हटाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। इसी प्रकार नैरा केन्द्र पर ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार एवं पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी अनुपस्थित थीं, जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। ग्राम मुरादनगर विकास खण्ड सण्डीला केन्द्र पर टीकाकरण का कार्य संतोषजनक पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की प्रसंशा भी की गयी। निरीक्षण के समय विकास खण्ड अहिरोरी, विकास खण्ड कछौना एवं विकास खण्ड सण्डीला के खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी अहिरोरी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।