हरदोई,शाहाबाद पुलिस को सख्ती बरतने के दिए जाए आदेश दो गज की दूरी मास्क जरूरी

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद पुलिस को सख्ती बरतने के सख्त आदेश दिए जाए ताकी
जैसे आज भी शाहाबाद में आज भी चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसको देखते ही स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया नगर पालिका द्वारा उनके घरों व आस पास के मोहल्लों में भी सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया जहाँ हरदोई जनपद व शाहाबाद पाली जैसे कस्बे में भी आये दिन पॉजिटिव केस बढ़ रहे है। औऱ आमजनता बिना मास्क खुलेआम घूम रही है।ना ही कोई मास्क का प्रयोग कर रहा है और नही कोई कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहा है एसेमें तो केस ज्यादा बढेगे हमे सतर्क रहने की आवश्कता है और पुलिस भी कोई कठोर कदम उठाने को तैयार नही है पुलिस को कड़ी सख्ती बरतने के आदेश जारी किया जाये जिससे पुलिस अपना काम कर सके और आमजन को गाइड लाइन का पालन करा सके बाजारों में भी कोई उचित दूरी का पालन नही हो रहा है पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश होने पर पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाने से आमजन को जो भय होगा तो मास्क को प्रयोग किया जाएगा