एसपी, एएसपी ने सीमा सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च कर बेखौफ़ मतदान का दिलाया भरोसा

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस अधिकारियों व सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियों के साथ फ्लैग मार्च किया, आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए शांति पूर्वक मतदान करने का भरोसा दिलाया, फ्लैग मार्च करने से लोगों के अंदर शांति व्यवस्था की भावना जागृत हो तथा अपराधी के अंदर भय व्याप्त हो, एसपी ने सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियों सहित फ्लैग मार्च किया और जनता से भयमुक्त मतदान करने की अपील की, एसपी श्री द्विवेदी ने आम जनमानस से किसी भी समस्या के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की बात कही है.
फ्लैग मार्च के मौके पर मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी शाहाबाद विशाल यादव,कोतवाल सुरेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल ने थाना कछौना के कस्बा कछौना,कुकुही,खजौना आदि क्रिटिकल, अति संवेदनशील बूथों क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया, तथा सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी के साथ फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया, और क्षेत्रवासियों को आगामी विधानसभा चुनाव में बेखौफ होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया।