Uttarpradesh

ट्रेन से कटकर अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत

देवेश कटियार की रिपोर्ट

कन्नौज-कन्नौज के गैस एजेंसी क्रोसिंग पर आज सवेरे एक वृद्ध की दर्द नाक मौत हो गयी ।आपको बता दें कि मंगलवार को तकरीबन साढे 9बजे एक अधेड़ की ट्रेन से टकरा कर दरनाक मौत हो गयी।मृतक की शिनाख्त आशुतोष दुबे पुत्र गिजाशंकर दुबे के रूप में हुई है ।जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मृतक भगवानपुर मकरंदनगर थाना कन्नौज  का रहने वाला था जो कि रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते उसके चीथड़े उड़ गए।मौके पर पहुँच थाना पुलिस व् रेलवे पुलिश ने उसके जेब से कुछ कागज निकाले जिसमे से आधार से उसकी पहचान हो सकी एवं मृतक की डेड बॉडी को उनके परिजनों को सूचित करने के बाद पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

Related Articles

Back to top button