Uttarpradesh

किसानों ने डेढ सौ अन्ना मवेशी स्कूल में बंद किये

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई  पाली के बाबरपुर गांव में अन्ना जानवरों के आतंक से निजात न मिलने से गुस्साए किसानों ने जानवरों को घेर कर सरकारी स्कूल में बन्द कर दिया। प्रधान व जिम्मेदारों को फोन से सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नही पहुँचा।पाली क्षेत्र में अन्ना जानवर आतंक का पर्याय बन चुके है। जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान रात भर जाग कर जागरण कर रहा है। उसके बाद छुट्टा जानवर फसल को चर व रौंद रहे है। आरोप है कि। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला नही भेजा जा रहा है। क्षेत्र के बाबरपुर गांव निवासी किसानों ने मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास 150 से ज्यादा अन्ना जानवरों को घेर कर गांव के कन्या प्राइमरी स्कूल में बन्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रधान, व बाकी जिम्मेदारों को फोन पर इसकी जानकारी दी गई पर कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है। परेशान किसानों ने बताया कि जब तक अन्ना पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने का इंतजाम नही किया जाएगा तब तक स्कूल में ही जानवर बन्द रहेंगे।

Related Articles

Back to top button