Uttarpradesh

हरदोई मे कोरोना के मरीजों के संख्या की बढ़ोत्तरी को देखते हुए व्यापार, दुकानदार पर किया जाए समय निर्धारित

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 

हरदोई जनपद  में कोरोना हुआ बेकाबू  आज सुबह की लिस्ट में कोरोना के 37 पॉजिटिव मरीज निकले , पॉजीटिव मरीजों में से 7 पॉजीटिव मरीज जिला कारागार के , 4 पुलिस कर्मी भी शामिल है वही कारागार में कोरोना में पॉजीटिव मरीज निकलने से मचा हड़कम्प , जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज अब हुए 91आखिर हरदोई का शासन, प्रशासन कोई शक्ति क्यो नही कर रहा है वही दूसरी और  टीकाकरण और टेस्टिंग पर जोर देने में जुटा स्वास्थ्य विभाग आखिर समय से सख्ती नही की गई तो आने वाले समय मे करोंना के मरीजों की लाइन लग जायगी
राष्ट्रपति शासन लागु हो चूका है रैलिया बंद हो चुकी है सभी राजनितिक, धार्मिक जनसभाये बंद करा दी गई है चुनाव के मध्य नजर देखते हुए अब व्यापारी और व्यापार भी पहले की तरहे से समय निर्धारित किया जाए जो की ज्यादा समय को ना दिया जाए जैसे 10 बजे से 5 बजे तक कर दिया जाए तो किसी भी व्यापारी को दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा क्योकि ठंड का मौसम है और ऐ समय जनता से लेकर सभी के लिए दुरुस्त रहेगा इसी व्यवस्था को करने के बाद  तो शायद कही ना कही मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोका जा सकता है और सख्ती से पालना किया और कराया जाए

Related Articles

Back to top button