कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन में अपने साथियों ओर सैकडो कार्यकर्ताओ साथ पहुंचकर कार्यक्रम को बनायेंगे ऐतिहासिक:- इरशाद जाट

समाजवादी पार्टी की एक आपात बैठक सपा नेता काज़ी फसीह अख्तर के जीटी रोड स्थित आवास पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुत्र काज़ी नबील अहमद व वरिष्ठ सपा नेता सैय्यद ताजुद्दीन ने सयुक्त रूप से की संचालन काज़ी फसीह अख्तर ने किया
बैठक में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया सभी नेताओ व कार्यकर्ताओ ने एक सुर में कहां की खतौली कस्बे ने हमेशा समाजवादी पार्टी को जिताकर भेजा हे उसी तरह एक जुट होकर आगामी चुनाव में भी पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी को बड़े अंतर से चुनाव जीतने का काम करेंगे ।
वरिष्ठ सपा नेता इरफ़ान (टेंपू) ने कहां पिछले दिनों पार्टी या कार्यकर्ताओ के बीच जो घटना घटित हुई उसे बुलाकर सब आपसी भाईचारे और एकता के साथ समाजवादी पार्टी के लिए काम करें ।पूर्व नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने कहां हम अपनी पूरी टीम के साथ कल होने वाले कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दल बल के साथ पहुंचेंगे ।पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद कुरैशी ने कहां की चुनाव नजदीक हे सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझकर अपने अपने बूथ को जिताने का काम करें । अभिषेक गोयल, शारिक कुरेशी, नईम मलिक, हम्माद सिद्दीकी, अर्पित गुप्ता, नदीम फारूखी, शमीम अब्बासी संयुक्त रूप से कहां की हम सभी युवा कड़ी मेहनत के और लगन से वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे ।
बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष वसीम अहमद, शराफत, हाजी यूसुफ, शाहिद कुरैशी, रालोद नेता तासीर हसन, हसनुद्दीन अब्बासी, सुधीर वाल्मिकी, अभिषेक गोयल शादाब परदेशी, इमरान अंसारी, बिलाल अख्तर, सलीम फरीदी, फैजान फैजी, फरहाद काज़ी, हाजी वसीम, अरशद मुल्तानी, आफाक पठान, कामिल सैफी, नाजिम सिद्दीकी, राजू राणा, अर्पित गुप्ता, हम्माद सिद्दीकी, गगन माहिव, आकाश पंजाबी, आरिफ सभासद, नईम मलिक, आबिद कस्सार, शाह आलम, मास्टर गुलज़ार, चांद कस्सार, नदीम फारूखी, शमशाद स्टैंडर्ड, ऋषभ वर्मा, सौरभ वर्मा, महशर अली, हारून खान, अब्दुल्ला खान, सरताज सलमानी, नवेद मंसूरी, महताब आदि उपस्थित रहे।