चरथावल थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह का अपराधियों पर अंकुश

चरथावल/मुज़फ्फरनगर
चरथावल थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व कुटेसरा चौकी इंचार्ज ने तीन अलग-अलग अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता की है। दरअसल चरथावल थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह,कांस्टेबल सचिन,अंकित आदि के साथ कुटेसरा नहर पुल पर चैकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रोकने पर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जुबेर पुत्र माहिर निवासी कुटेसरा बताया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया। इसके अलावा 3 महीने से न्यायालय में पेश न होने पर चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह ने वारंटी शहरान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला लक्कड़ पट्टी ग्राम कुटेसरा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है