Entertainment

राखी सावंत – “मुझे माफ करना मां, मुझे नहीं बताना था कभी, मां ने कहा था ये राज जो है, उनके साथ ही जाएगा”

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के बीते एपिसोड में घरवालों को एक टास्क मिला। इसमें सभी को अपनी लाइफ का कोई-न-कोई राज शेयर करना था। इसके बाद बाकियों को यह पता लगाना था कि वह सीक्रेट किसका है। ऐसे में एक-एक करके सभी घरवाले सामने आते गए और इस टास्क को करने में जुट गए। इसी दौरान राखी (Rakhi Sawant) का भी राज सामने आया, जिसमें वह अपनी मां से जुड़ा एक सीक्रेट बताती हैं। और जब वह लोगों के सामने आता है तो वह हाथ जोड़कर माफी भी मांगने लग जाती हैं।

दरअसल, बारी-बारी से सभी कंटेस्टेंट किसी दूसरे सदस्य की चिट उठा रहे थे। जिसमें किसी-न-किसी की लाइफ से जुड़ा चौंकाने वाला सच लिखा हुआ था। करण कुंद्रा का नंबर आया। उन्होंने राखी की चिट उठाई। इसमें राखी ने लिखा था कि उनके पिता ने दो महिलाओं से शादी की थी। लेकिन यह बात मां ने बताने को मना किया था। करण जब यह पढ़ने लगते हैं, तब राखी हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘मुझे माफ करना मां, मुझे नहीं बताना था कभी, मां ने कहा था ये राज जो है, उनके साथ ही जाएगा। जब पापा हार्ट अटैक से एक्सपायर होने वाले थे, तब उन्होंने मुझे बताया था। मुझे माफ करना मां, मुझे बताना नहीं था।’

वहीं, गार्डेन एरिया में बैठे हुए निशांत भट्ट, अभिजीत बिचुकले, उमर रियाज और रश्मि देसाई राखी की बातें और उनका सीक्रेट सुनकर खुद को रोक नहीं पाते । वह भागकर घर के अंदर जाते हैं और खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। हालांकि रश्मि इस दौरान कहती हैं कि यह दुखद बात है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए, इसलिए उनको माफ कर दें। उधर, बाकी घरवाले राखी को कन्सोल करते दुए दिखाई देते हैं। सीक्रेट सामने आने के बाद राखी इमोशनल हो जाती हैं, जिन्हें सब चुप कराने में जुट जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button