Uttarpradesh

सोमवार को चरथावल थाने की हिंडन नदी में पानी के अंदर होगा धरना प्रदर्शन:-विकास शर्मा

चरथावल/मुजफ्फरनगर

भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा एवं चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने ब्लॉक के कई गांव में तूफानी दौरा करते हुए सभी गांव में संगठन को मजबूत करने एवं गुटबाजी खत्म करने पर विचार विमर्श किया साथ ही बताया कि ब्लॉक स्तर पर संगठन को ओर मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में चरथावल ब्लॉक पर एक बड़ा सम्मेलन होगा सोमवार को ग्राम सिकंदरपुर नदी के ऊपर पुल न बनने के कारण गांव वासियों को हो रही परेशानी को देखते रहे नदी के अंदर ही पानी में धरना प्रदर्शन होगा इसके लिए ग्राम नगला राई,कुल्हेड़ी,खुसरोपुर,निर्धना आदि गांव में जनसंपर्क किया

इस मौके पर सतीश राणा,बृजपाल सिंह,पवन त्यागी,शीलू त्यागी,संजय त्यागी प्रधान,सलीम पुंडीर ब्लॉक उपाध्यक्ष,आस मोहम्मद ग्राम अध्यक्ष कुल्हेड़ी,नंदकिशोर शर्मा,सरफराज त्यागी,असलम,तौहीद अहमद,आलम,आनंद,पप्पू त्यागी,सत्तार,नत्थू सैनी,सोनू त्यागी आदि मौजुङ रहे। भारतीय किसान यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम सिकन्दरपुर में श्मशान घाट नदी के दूसरी तरफ होने की वजह से गांववासियों को श्मशान घाट पर जाने की बहुत बड़ी परेशानी होती है उन्हें डेड बॉडी को  पानी के अंदर  नदी में दूसरी तरफ जाना पड़ता है। मामले से एसडीएम सदर व सिंचाई विभाग को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नही हुई इसीलिए सोमवार से भारतीय किसान यूनियन धरने पर बैठेगी।

Related Articles

Back to top button