Technology

फ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन इस साल भारत में अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) लॉन्च करेगी

नई दिल्ली

फ्रांस की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन इस साल भारत में अपनी पहली 7 सीटर एमपीवी लॉन्च कर सकती है, जिसके बाद सिट्रोएन का अन्य सेगमेंट में भी विस्तार हो जाएगा। जल्द ही कंपनी अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) भी लॉन्च करेगी, जिसका मुकाबला टाटा पंच जैसी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी से होगा। फिलहाल आपको बताएं कि सिट्रोएन बरलिंगो शानदार लुक और खास फीचर्स वाली एमपीवी होगी, जो कि सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी अर्टिगा समेत अन्य एमपीवी से मुकाबला करेगी। यह एमपीवी यूरोपीय देशों में पहले से बिक रही है।

2 साइज में आएगी यह एमपीवी

बीते साल सिट्रोएन की एमपीवी बरलिंगो को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसके बाद से कयास लगने लगे कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल सिट्रोएन बरलिंगो के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे PSA के नए EMP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस एमपीवी को 2 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें Citroen Berlingo Standard की लंबाई 4400mm और Citroen Berlingo XL की लंबाई 4750mm होगी। सिट्रोएन बरलिंगो में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्ज के साथ ही नए डिजाइन एलिमेंट्स दिखेंगे।

संभावित इंजन, पावर और फीचर डिटेल्स

सिट्रोएन बरलिंगो में काफी लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिससे कि यह भारत में टाटा, महिंद्रा, ह्यूंदै और मारुति की एसयूवी और एमपीवी के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएगी। हालांकि, आने वाले समय में कंपनी के आधिकारिक बयान के बाद से ही इस बारे में कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिट्रोएन बरलिंगो को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और 1.5 लीटर डीजल इंजन 128bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। सिट्रोएन बरलिंगो को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बरलिंगो की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 12 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button