मिसेज यू पी का भारी विलम्ब से आने के बाद भी स्वागत के लिए डटे रहे लोग

उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
कालपी (जालौन) अभी हाल ही में ब्यूटी कम्पटीसन में मिसेज यूपी का खिताब हासिल करने वाली डॉ अपर्णा यादव नगर के यादव परिवार की बहू आई एस मानवेन्द्र सिंह यादव की पत्नी हैं । चूंकि मानवेन्द्र यादव की बहन मनीषा यादव की ससुराल भी कालपी में ही है जिनके पति पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता मलखान सिंह यादव जो कि करीबी गांव धमना के मूल निवासी हैं जिनका परिवार नगर में ही लम्बे समय से निवास करता है उनके ही परिवार के चचेरे भाई भारत सिंह यादव पिछले चार पंच वर्षीय से नगर पालिका परिषद में सभासद भी है जिससे नगर कालपी में अधिकांश लोग परिचित हैं ।
आज ७जनवरी को दोपहर १बजे आने की सूचना दी गई थी जिसमें सबसे पहले यमुना पुल पर स्वागत के उपरांत एम एस वी इण्टर कालेज में समयमान के बाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में सम्मान हुआ इसके बाद नगर के श्याम पैलेस गैस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता भी आयोजित की गई थी ।जगह जगह स्वागत और सम्मान के बाद आपका काफिला उरई के लिए रवाना हो गया। उक्त अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य लोग राजनीतिक दल के नेता समाज सेवियों और माताओं बहनों ने नगर के निवासी तथा इण्टर तक की शिक्षा कालपी से ही ग्रहण कर आई एस जैसे पद पर सेवा दे रहे हैं उनकी पत्नी डा, अपर्णा सिंह यादव मूल रूप से लखनऊ की निवासी है जहां कैंसर सेंटर में डाक्टर हैं।आज नगर के सरस्वती विद्या मंदिर कालपी में प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने वाले आईएएस मानवेन्द्र प्रताप सिंह यादव तथा उनकी धर्म पत्नी मिसेज यूपी डा, अपर्णा सिंह का सम्मान करने वाले प्रमुख विद्यालय प्रबन्धक रमेश तिवारी,लल्लू राम गुप्ता, सुरेश शास्री,हरभूषण सिंह चौहान, राजेंद्र तिवारी, डॉ सीमा मैहरोत्रा,प्रीती जैतली, प्रधानाचार्य राघव पाण्डेय, सहित तमाम छात्र छात्राएं एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। हाई स्कूल और इण्टर की पढ़ाई एम एस वी इण्टर कालेज से पूरी करने वाले मानवेन्द्र प्रताप का सपत्नीक सम्मान कालेज परिवार ने किया वहीं श्याम पैलैस में तमाम नगर के गणमान्य तथा राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही मानवेन्द्र सिंह यादव के परिवार और रिस्तेदारों ने सम्मान किया इसके बाद आईएएस मानवेन्द्र प्रताप सिंह तथा मिसेज यू पी डा, अपर्णा सिंह ने नगर के पत्रकारों का सम्मान करने के बाद सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए वादा किया कि जब भी हम लोगों को अवसर मिलेगा अपनी जन्म भूमि कालपी के विकास के लिए जो बन सकेगा वह करेंगे। डॉ अपर्णा ने कहा जो सम्मान आज हमें अपनी ससुराल से मिला उसके लिए में जितना भी धन्यवाद करूं आभार व्यक्त करूं कम है सभी को वन्दन करती हूं में पेशे से डाक्टर हूं और मैं वादा करती हूं भविष्य में महिलाओं के लिए कालपी नगर में स्वास्थ के लिए जो भी बन पड़ेगा करूंगी मेरा फोकस गर्भ वती महिलाओं के स्वास्थ एवं बेटी पढ़ाओ पर रहेगा मेरा मानना है बेटी पढ़ाओ से अकेले काम नहीं बनेगा बेटी पढ़ाओ के साथ ही बेटी को आत्म निर्भर बनाओं तब शादी विवाह करो इस पर होगा ताकि वह जीवन में सम्मान और स्वाभिमान से आगे बढ़ सके। एक बार पुनः सभी का आभार व्यक्त करती हूं।