भाजयुमो ने पंजाब के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजयुमो टीम ने तिराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक होने के विरोध में भाजयुमो टीम ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सत्यम दुबे ने कहा देश के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ जो भारी चूक हुई है बो घोर निंदनीय है मंडल मंत्री उज्ज्वल हलवाई ने कहा प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार कर्तव्य भूल चुकी है। जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकते तो पंजाब की जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे।
इस मौके पर भाजयुमो मंडल महामंत्री दीपक वर्मा,दीपक दुबे, ऋषि वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद