माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में किया गया

जिला मुजफ्फरनगर के सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को नवाचारी होना चाहिए, शासन द्वारा बनाई गई निष्ठा , दीक्षा आदि पोर्टल बहुत सी शैक्षणिक समस्याओं को हल करने में सहायक है ,परिवर्तन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होते हैं और आवश्यक भी है ।नई शिक्षा नीति भी नवाचार पर आधारित है नई शिक्षा नीति से व्यक्ति समाज शिक्षक छात्र छात्र आदि सभी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे ।उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को भी स्वयं की डिजिटल सामग्री बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ,दीक्षा एप का उपयोग कैसे करे विषय पर प्रक्षिशित किया गया । प्रवक्ता नीरज कुमार व प्रवक्ता सोहन पाल द्वारा दीक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड होने व ट्रेनिंग प्राप्त करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। प्रधानाचार्य विनय यादव, प्रधानाचार्या राजेश कुमारी द्वारा भी व्याख्यान दिया गया । ललित मोहन गुप्ता, मीनाक्षी , संदीप कौशिक , महेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।