Uttarpradesh
जनपद मुजफ्फरनगर में जावेद हबीब द्वारा महिला के सिर पर थूकने की वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में कल जावेद हबीब द्वारा महिला के सिर पर थूकने की वीडियो वायरल होने के बाद,देर रात्रि मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब पर गंभीर धाराओं में मंसूरपुर थाना में हुआ मुकदमा दर्ज, महामारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में पीड़िता पूजा गुप्ता निवासी बड़ौत ने कराया मुकदमा दर्ज, जावेद हबीब द्वारा महिला के सिर पर थूकने के वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने जावेद हबीब का पुतला फूंक जताया था विरोध, मुजफ्फरनगर पुलिस ने वीडियो वायरल का संज्ञान लेते तुरंत किया मुकदमा दर्ज